एमसीए ने मंधाना को 50 लाख रुपये से पुरस्कृत किया

0
cdsxdsa

मुंबई{ गहरी खोज }: महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने शनिवार को भारतीय टीम की उप-कप्तान और कलात्मक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भारतीय महिला टीम को विश्व चैंपियन बनाने के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया। मंधाना ने विश्व कप में 54.25 की प्रभावशाली औसत से 434 रन बनाये थे। वह सबसे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर थी। मंधाना ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैंने महाराष्ट्र के लिए आयु-वर्ग क्रिकेट खेलकर अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की और अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी विश्व कप जीत टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के सामूहिक प्रयास, अनुशासन और टीम वर्क का परिणाम था। मैं इस सम्मान के लिए एमसीए अध्यक्ष रोहित पवार और सभी पदाधिकारियों का आभारी हूं।’’
भारतीय उपकप्तान ने कहा, ‘‘एमसीए महिला क्रिकेटरों के लिए असाधारण काम कर रहा है और हाल ही में शुरू हुई महाराष्ट्र महिला प्रीमियर लीग और उसके बाद सीनियर महिला टी 20 ट्रॉफी में राज्य टीम की जीत इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’ लीग चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ मंधाना की मैच विजयी 109 रन की पारी टूर्नामेंट के निर्णायक क्षणों में से एक रही। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान दो अर्धशतक भी लगाए। पवार ने कहा, ‘‘ पूरे देश को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की असाधारण उपलब्धि पर बेहद गर्व है। मंधाना की निरंतरता, दृढ़ संकल्प और मैच जिताऊ प्रदर्शन ने विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें 50 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित करते हुए खुशी हो रही है। वह लगातार नए मानक स्थापित कर रही हैं और निस्संदेह युवा क्रिकेटरों की पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *