अंकिता भगत ने ओलंपिक रजत पदक विजेता नाम को हराकर जीता एशियाई स्वर्ण
ढाका{ गहरी खोज }:भारतीय तीरंदाज अंकिता भगत ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता दक्षिण कोरिया की नाम सुह्योन को पांच सेट के रोमांचक फाइनल में 7-3 से हराकर एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप में महिलाओं की रिकर्व स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। भारत ने महिलाओं की रिकर्व ब्रॉन्ज भी अपने नाम किया, जहां संगीता ने अनुभवी पांच बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी को 6-5 से बेहद रोमांचक शूट-ऑफ में मात दी।
अंकिता ने इससे पहले सेमीफाइनल में अपनी वरिष्ठ साथी और पूर्व विश्व नंबर 1 दीपिका कुमारी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल 5-5 की बराबरी पर छूटा और शूट-ऑफ में दोनों ने 9 मारा, लेकिन अंकिता का तीर केंद्र के अधिक करीब था, जिससे वह फाइनल में पहुँचीं। फाइनल में अंकिता ने शानदार शुरुआत करते हुए दो 10 मारकर पहला सेट 29-27 से जीता। दूसरा सेट 27-27 की बराबरी पर समाप्त हुआ, जहां दोनों तीरंदाजों से गलती हुई — अंकिता का तीर 8 पर गया, जबकि नाम का स्कोर 7 रहा। नाम ने तीसरा सेट 28-26 से जीतकर मुकाबले को बराबर कर दिया, क्योंकि अंकिता इस सेट में एक भी 10 नहीं मार सकीं। लेकिन चौथे सेट में भारतीय तीरंदाज ने जोरदार वापसी करते हुए दो 10 के साथ 29-28 से सेट जीतकर 5-3 की बढ़त बनाई। निर्णायक सेट में भी अंकिता ने कमाल की सटीकता दिखाते हुए दो और 10 दागे और गोल्ड अपने नाम किया। यह जीत एशिया की सबसे लगातार प्रदर्शन करने वाली तीरंदाज़ों में से एक नाम पर बड़ी सफलता के रूप में दर्ज हुई।
