लाल-नीली बत्ती और हूटर लगाकर घूमना पड़ा भारी, सिडकुल पुलिस ने कार को किया जब्त
हरिद्वार{ गहरी खोज }: उत्तराखंड में हरिद्वार के थाना सिडकुल पुलिस ने बुधवार देर रात जांच अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन चालक को लाल-नीली बत्ती और हूटर बजाते हुए पकड़ा। पुलिस वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर थाने ले आयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में हुये बम विस्फोट की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जिलेभर में सुरक्षा के मद्देनज़र सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थाना सिडकुल पुलिस टीम किर्बी चौक पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान चिन्मय चौक की ओर से काली स्कॉर्पियो कार पुलिस की ओर लाल-नीली बत्ती और हूटर बजाते हुए आई, जिसे रोककर जांच की गई।
वाहन चालक की पहचान टिबड़ी निवासी शिवम के रूप में हुई, जो वाहन से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
