उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में महिला ने शिशु पुत्र की हत्या की, फिर की आत्महत्या
सोनभद्र{ गहरी खोज }:उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक महिला ने कथित रूप से अपने शिशु पुत्र को जलते चूल्हे में फेंककर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी (एसएचओ) कमलेश पाल के अनुसार, महिला की पहचान राजपति (28) के रूप में हुई है, जो पति पतिराज की पत्नी थी। वह बुधवार को छत्तीसगढ़ में अपने ससुराल से मायके लौटी थी। रात को भोजन करने के बाद जब परिवार के अन्य सदस्य सो गए, तो राजपति ने अपने 10 महीने के बेटे को जलते हुए चूल्हे में फेंक दिया और फिर साड़ी से लकड़ी के पटरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने बताया। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि राजपति मानसिक रूप से परेशान थी, क्योंकि उसका पति काम के सिलसिले में घर से दूर रहता था। उसका एक बड़ा बेटा भी है, जो घटना के समय अपने मामा के घर सो रहा था। घटना का खुलासा गुरुवार सुबह तब हुआ जब परिवार के लोग जागे और दोनों को मृत पाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ पाल ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
