महिंद्रा ने भारत में 50:50 जीवन बीमा संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए मनुलाइफ के साथ मिलाया हाथ
नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मनुलाइफ के साथ 50:50 अनुपात में जीवन बीमा संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए समझौता करने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी। इसमें दोनों साझेदारों की ओर से 3,600-3,600 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। यह नया उद्यम भारत में महिंद्रा और कनाडा की जवीन बीमा कंपनी मनुलाइफ की मौजूदा उपस्थिति को मजबूत करेगा। साथ ही यह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक में ग्राहकों की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगा।
मुंबई स्थित कंपनी ने बयान में कहा कि प्रत्येक शेयरधारक की कुल पूंजी प्रतिबद्धता 3,600 करोड़ रुपये तक है। इसमें प्रत्येक शेयरधारक से पहले पांच वर्ष में 1,250 करोड़ रुपये का निवेश करने की उम्मीद है। महिंद्रा समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) अनीश शाह ने कहा, ‘‘ महिंद्रा ब्रांड की मजबूती, ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत में गहन वितरण क्षमताएं एवं निष्पादन उत्कृष्टता, जीवन बीमा को एक व्यापक वित्तीय सेवा खंड बनाने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक तार्किक विस्तार बनाती हैं।’’ मनुलाइफ के अध्यक्ष एवं सीईओ फिल विदरिंगटन ने कहा, ‘‘ यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि हम भारत में दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बीमा बाजारों में से एक में प्रवेश करना चाहते हैं। इससे हमारा विविध खंड और मजबूत होगा। साथ ही हमें भविष्य की विशाल अर्थव्यवस्था में जबरदस्त वृद्धि के लिए तैयार करेगा।’’
