उपायुक्त ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट बच्चों की बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
37f55ce5ccf24516f9a1075fae058ca6

हमीरपुर{ गहरी खोज }: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिमला में 14 नवंबर से 16 नवंबर तक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट बच्चों के लिए राज्य स्तरीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाल आश्रम सुजानपुर के 13 बच्चे भाग लेंगे। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट दर्जा प्राप्त बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बच्चों को प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी चमन लाल शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप चौहान, अधीक्षक बाल आश्रम सुजानपुर प्रदीप चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *