धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा पहुंची मथुरा, आगरा से पहुंचे हजारों श्रद्धालु

0
7dcc238fd4b1eac537cd4b6e2a33cf31

आगरा{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के बागेश्वर पीठ के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में दिल्ली से निकली 10 दिवसीय सनातन एकता पदयात्रा दिल्ली के कात्यायनी देवी मंदिर से शुरू हुई और इसका समापन भगवान श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन में स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में होगा। पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में एकजुटता, एकता और समरसता को बढ़ाने के साथ-साथ ब्रज क्षेत्र की अलौकिक सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता है।
गुरुवार को, बागेश्वर पीठ के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में 7 नवम्बर को दिल्ली छतरपुर स्थित कात्यानी देवी मंदिर से प्रारम्भ हुई सनातन एकता पदयात्रा अपने सातवें दिन हरियाणा में फरीदाबाद, पलवल होती हुई हरियाणा उत्तर प्रदेश बॉर्डर के मथुरा सीमा पर कोट वन पहुंची। गुरुवार को यात्रा मंडी समिति कोटवन पर विश्राम करेगी और शुक्रवार को यात्रा अपने अग्रिम पड़ाव के लिए प्रस्थान करेगी।
आगरा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सनातनी विचारधारा से ओत-प्रोत एवं बागेश्वर धाम से जुड़े अनुयाई, आस्थावान श्रद्धालु यात्रा में सम्मिलित होने हेतु आगरा से प्रस्थान कर चुके हैं। यात्रा का समापन 16 नवम्बर को वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर पर होगा जहां एक विशाल जन सभा आयोजित करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। ब्रज क्षेत्र में मथुरा जनपद में प्रवास के दौरान यात्रा मथुरा के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भ्रमण करती हुई वृंदावन पहुंचेगी। धीरेंद्र शास्त्री के प्रति स्थानीय बृजवासियों में अपार श्रद्धा और आकर्षक देखने को मिल रहा है। आगरा से भी हजारों की संख्या में उनके अनुयाई यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं। आगरा से हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष मीरा राठौर के नेतृत्व में भी कई कार्यकर्ता मथुरा पहुंच चुके हैं।
बागेश्वर पीठ से जुड़े एवं सनातन एकता संगठन आगरा के संयोजक पुष्कल गुप्ता ने बताया कि वे अपने हजारों साथियों के साथ मथुरा पहुंच चुके हैं और यात्रा में सम्मिलित होकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का सानिध्य प्राप्त कर रहे हैं । यात्रा के दृष्टिगत आगरा में आगरा दिल्ली हाईवे पर यातायात परिवर्तित किया गया है। आगरा में एन एच 19 पर चलने वाले अधिकांश भारी वाहनो को यमुना एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट कर दिया गया है।
डीसीपी यातायात आगरा सोनम कुमार ने बताया कि 13 से 16 नवम्बर तक आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे-19 का रूट डायवर्जन किया है। ग्वालियर, कानपुर, से आगरा की ओर से आने वाले भारी वाहन आगरा में रैपुरा जाट अंडरपास से यूटर्न लेकर वापस आगरा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से निकलेंगे।आगरा से दिल्ली जाने वाले भारी व कामर्शियल वाहन रिफाइनरी के बाद गांव अंडरपास से नवनिर्मित मथुरा-बरेली हाईवे से होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *