पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस सोमवार को कोलकाता में ‘वंदे मातरम् मार्च’ का नेतृत्व करेंगे
कोलकाता{ गहरी खोज } : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार दोपहर को कोलकाता में एक मार्च का नेतृत्व करेंगे। एक विश्वसनीय सूत्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोस कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय द्वारा आयोजित ‘वंदे मातरम् मार्च’ का नेतृत्व करेंगे। मार्च भारतीय संग्रहालय भवन से कोलकाता के मध्य में स्थित राजभवन तक होगा। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राज्यपाल आज दोपहर इस ऐतिहासिक मार्च का नेतृत्व करेंगे और ‘वंदे मातरम्’ के प्रति सम्मान प्रकट करेंगे। इस रैली में हजारों बच्चे भाग लेंगे।’’ यह स्मृति कार्यक्रम वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। माना जाता है कि इसे बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने 1875 में अक्षय नवमी के दिन लिखा था। साहित्यिक पत्रिका ‘बंगदर्शन’ में उनके उपन्यास ‘आनंदमठ’ के एक भाग के रूप में पहली बार प्रकाशित हुआ यह गीत औपनिवेशिक काल के दौरान भारत के जागरण और प्रतिरोध का प्रतीक बन गया।
