तमिलनाडु सरकार ने नवंबर के मध्य तक राशन की सभी दुकानों पर गेहूं की आपूर्ति का आश्वासन दिया
चेन्नई{ गहरी खोज } : अन्नाद्रमुक के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने तमिलनाडु में राशन दुकानों पर गेहूं के भंडार की कमी का दावा किया, जिसके बाद राज्य सरकार ने 15 नवंबर तक आपूर्ति का आश्वासन दिया है। पलानीस्वामी ने दावा किया कि 12,573 राशन दुकानों में गेहूं उपलब्ध नहीं है। उनके इस दावे पर राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री आर. सक्करपानी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार केंद्र से तमिलनाडु को अधिक गेहूं आवंटित करने का अनुरोध कर रही है।
सक्करपानी ने कहा, ‘‘जनवरी 2024 से सितंबर 2024 तक केंद्र सरकार द्वारा मासिक आधार पर केवल 8,576 मीट्रिक टन गेहूं आवंटित किया गया था। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के आग्रह पर अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक राज्य को गेहूं का आवंटन बढ़ाकर 17,100.38 मीट्रिक टन कर दिया गया।’’ उन्होंने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि यह गेहूं बिना किसी बाधा के उचित मूल्य की दुकानों पर आम जनता को वितरित किया जा रहा है। अभी केंद्र ने गेहूं का कोटा घटाकर पहले के आवंटन तक सीमित कर दिया है। सक्करपानी ने आश्वासन दिया कि 15 नवंबर तक राशन दुकानों पर 100 प्रतिशत गेहूं पहुंचा दिया जाएगा और यह अनाज बिना किसी बाधा के जनता को उपलब्ध कराया जाएगा।
