अपहृत नाबालिग बालक सकुशल बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

0
181868b4e93f59d20d363f3198cd9160

कटिहार{ गहरी खोज }: कुर्सेला थाना पुलिस ने एक नाबालिग बालक के अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और बालक को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि 04 नवम्बर को वादी पंकज कुमार (39 वर्ष) पिता स्व. लक्ष्मण मंडल ग्राम समेली, थाना-कुर्सेला, जिला-कटिहार द्वारा अपने लिखित आवेदन में बताया गया कि उनके नाबालिग पुत्र का अपहरण तीन नामजद व्यक्तियों एवं दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर लिया गया है। वादी के आवेदन के आलोक में कुर्सेला थाना कांड संख्या-253/2025 के तहत धारा-137(2)/140(3)/142/97/3(5) भारतीय न्याय संहिता-2023 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार-02 के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर सतत छापामारी कार्रवाई की गई। छापामारी के क्रम में इस घटना में शामिल दो अभियुक्त ब्रहमदेव मलाकार (52 वर्ष) पिता अशोक मलाकार एवं लुखरी देवी (45 वर्ष) पति अशोक मलाकार, (दोनों ग्राम समेली, थाना-कुर्सेला, जिला-कटिहार) को गिरफ्तार किया गया। सतत कार्रवाई के क्रम में भागलपुर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *