प्रधानमंत्री के दो दिवसीय वाराणसी दौरे से पहले सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायज़ा
वाराणसी { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय संसदीय क्षेत्र दौरे से पहले यहां रेलवे स्टेशन पर तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री का दौरा शुक्रवार से शुरू होगा और शनिवार को वह वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत सहित चार ट्रेनों का लोकार्पण रेलवे स्टेशन पर करेंगे।
मुख्यमंत्री को वरिष्ठ रेलवे और जिला अधिकारियों ने सुंदरिकरण कार्यों, सुरक्षा प्रबंधों, यात्रियों की सुविधाओं और कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री की यात्रा निर्बाध और चूक रहित तरीके से संपन्न हो तथा सभी विभाग समन्वय बनाए रखें। आधिकारिक बयान के अनुसार, आदित्यनाथ ने स्टेशन परिसर में स्वच्छता, सुगम यातायात प्रबंधन और कड़े सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री ने शहर के प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना की और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा कर काशी के कोतवाल माने जाने वाले देवता की आराधना की। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में ‘षोडशोपचार’ विधि से पूजा करते हुए जनता की खुशहाली, समृद्धि और कल्याण की कामना की। समारोह के दौरान मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम का भी भ्रमण किया, जहां उन्होंने शिव मंदिर में पूजा की और सतुआ बाबा के शिष्य संतोष दास महाराज से भेंट की।
