पीएम के आगमन को लेकर कई मार्ग रहेंगे बंद

0
f707791f1d51fb38fa87fbf7346c87ec

भागलपुर{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 नवंबर को भागलपुर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा सुबह 10 बजे निर्धारित है, जिसके चलते शहर के कई मुख्य मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों से यात्रा करने से बचें और वैकल्पिक रास्तों व पार्किंग स्थलों का उपयोग करें।
प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में 6 नवंबर की सुबह 10 बजे से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। जिन मार्गों पर यातायात रोका जाएगा उनमें कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक तक, तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल चौक होते हुए कॉलेज गेट तक, वार्ष्णीकर चौक से हवाई अड्डा प्रवेश द्वार तक के रास्ते शामिल हैं। भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है।
विक्रमशिला पुल की ओर से आने वाली छोटी और बड़ी गाड़ियों को महिला आईटीआई परिसर के पीछे, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के मैदान में, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बुनकर भवन परिसर में तथा चम्पानगर बाइपास क्षेत्र के खाली मैदान में पार्क किया जा सकेगा। गोराडीह, जगदीशपुर और नाथनगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए वाईएनटी रोड टोल प्लाजा, जिरोमाइल चौक के पास खाली स्थान और बंशीटीकर चौक के आसपास स्थित बगीचों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं नाथनगर से आने वाले वाहनों के लिए सीएनबीएसआरएन स्कूल, जिला स्कूल, लाजपात पार्क मैदान, सरकारी बस स्टैंड और तातारपुर स्थित कॉलेज परिसर में पार्किंग की अनुमति दी गई है।
कहलगांव की दिशा से आने वाले वाहनों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। जिला प्रशासन ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और शहर के मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे वाहनों की सुचारू आवाजाही और आम नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखें। प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे 6 नवंबर को अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न निकलें और यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है और प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है ताकि दौरे के दौरान कोई असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *