भागलपुर से लोकमान्य तिलक और एसएमवीबी बेंगलुरु के लिए विशेष ट्रेनें 7 नवंबर को

0
6704c647dbc17-special-train-20074579-16x9-1

भागलपुर{ गहरी खोज }: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, पूर्व रेलवे ने भागलपुर से लोकमान्य तिलक और एसएमवीबी बेंगलुरु के लिए अनारक्षित एकतरफा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 03401 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एकतरफा अनारक्षित विशेष ट्रेन दिनांक 07 नवंबर को भागलपुर से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:20 बजे लोकमान्य तिलक पहुँचेगी। यह ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर और कजरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी की व्यवस्था होगी। 03403 भागलपुर-एसएमवीबी बेंगलुरु एकतरफा अनारक्षित विशेष ट्रेन दिनांक 07 नवंबर को भागलपुर से 22:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 22:30 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु पहुँचेगी। यह ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में सुल्तानगंज, जमालपुर, धरहरा और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी की व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *