आंध्र प्रदेश में हल्के भूकंप के झटके, अल्लूरी सीताराम राजू और विशाखापट्टनम अलर्ट पर
अमरावती{ गहरी खोज }: मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू ज़िले में 3.7 तीव्रता का हल्का भूकंप आया, जिसके झटके पड़ोसी विशाखापट्टनम ज़िले में भी महसूस किए गए। हालांकि, अधिकारियों के अनुसार किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, भूकंप सुबह 4:19 बजे दर्ज किया गया। इसकी गहराई 10 किमी थी और इसका केंद्र 18.02°N अक्षांश तथा 82.58°E देशांतर पर स्थित था।
APSDMA के एक अधिकारी ने PTI से कहा, “मंगलवार सुबह अल्लूरी सीताराम राजू ज़िले में 3.7 तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज किया गया और विशाखापट्टनम के कुछ क्षेत्रों में भी झटके महसूस हुए।” अधिकारी ने बताया कि झटका बहुत हल्का और कम समय का था। एहतियात के तौर पर स्थानीय ज़िला आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क कर दिया गया है।
