ड्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय को U19 वन-डे चैलेंजर ट्रॉफी में जगह

0
Anvay-Dravid-Rahul-Dravid-768x432

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ को मंगलवार को हैदराबाद में बुधवार से शुरू होने वाली पुरुषों की अंडर-19 वन-डे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चार टीमों में से एक में चुना गया है। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ और विकेटकीपर अन्वय को टीम ‘सी’ में जगह मिली है। यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाता है और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है।
अन्वय के बड़े भाई समीत द्रविड़ महाराजा टी20 केएससीए ट्रॉफी में बतौर टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ खेल चुके हैं। अन्वय को एक हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज़ माना जाता है।
बीसीसीआई की जारी विज्ञप्ति में कहा गया“जूनियर चयन समिति ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पुरुषों की अंडर-19 वन-डे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन किया है, जो 5 से 11 नवंबर 2025 तक हैदराबाद में खेली जाएगी।” टीम ‘सी’, जिसकी कप्तानी आरोन जॉर्ज करेंगे, अपना पहला मुकाबला शुक्रवार को टीम ‘बी’ (कप्तान वेदांत त्रिवेदी) के खिलाफ खेलेगी।

टीमें:

टीम A:

विहान मल्होत्रा (कप्तान), अभिन्यान कुंडू (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), वंश आचार्य, बालाजी राव (विकेटकीपर), लक्ष्या रायचंदानी, विनीत वी. के., मर्कंडेय पंचाल, सत्विक देसवाल, वी. यशवीर, हेमचुदेशन जे., आर. एस. अम्बरीश, हनी प्रताप सिंह, वासु देवानी, युधाजीत गुहा, ईशान सूद।

टीम B:

वेदांत त्रिवेदी (कप्तान), हरवंश सिंह (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), वाफी कच्छी, सागर विर्क, सयान पॉल, वेदांत सिंह चौहान, प्रणव पंत, एहित सलारिया (विकेटकीपर), बी. के. किशोर, अनमोलजीत सिंह, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, मोहम्मद मालिक, महमद यासीन सौदागर, वैभव शर्मा।

टीम C:

आरोन जॉर्ज (कप्तान), आर्यन यादव (उपकप्तान), अंकित चटर्जी, मणिकांत शिवनंद, राहुल कुमार, यश कसवांकर, अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर), युवराज गोहिल (विकेटकीपर), खिलन ए. पटेल, कनिष्क चौहान, आयुष शुक्ला, हेनिल पटेल, लक्ष्मण पृथ्वी, रोहित कुमार दास, मोहित उलवा।

टीम D:

चंद्रहास दाश (कप्तान), मौल्याराजसिंह चावड़ा (उपकप्तान), शांतनु सिंह, अर्नव बुग्गा, अभिनव कन्नन, कुशाग्र ओझा, आर्यन साकपाल (विकेटकीपर), ए. रापोले (विकेटकीपर), विकल्प तिवारी, मोहम्मद इनान, आयान अकबर, उदव मोहन, आशुतोष महिदा, एम. तोषित यादव, सोलिब तारिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *