महादेव मुंडे हत्याकांड और महिला चिकित्सक की आत्महत्या मामले में कोई प्रगति नहीं: सुले

0
cdfwscdwq

मुंबई{ गहरी खोज }: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने बीड में महादेव मुंडे की हत्या और फलटण में महिला चिकित्सक की आत्महत्या मामले में जांच में प्रगति नहीं होने पर मंगलवार को चिंता व्यक्त की और कहा कि वह शोकाकुल परिवारों के लिए न्याय की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगी। सुले ने कहा कि बीड में मुंडे की हत्या की जांच के लिए तीन महीने पहले एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन के बावजूद ‘‘कोई स्पष्ट प्रगति नहीं हुई है’’। परली निवासी महादेव मुंडे का 19 अक्टूबर, 2023 को अपहरण हुआ था और तीन दिन बाद उनका शव मिला था।
सुले ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस ने पीड़ित परिवार के साथ जांच का कोई विवरण साझा नहीं किया है। सरकार से बार-बार संपर्क करने के बाद भी मुंडे परिवार को न्याय से वंचित रखा जा रहा है।’’ बारामती की सांसद ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग सातारा जिले के फलटण शहर में 28 वर्षीय महिला चिकित्सक की आत्महत्या के संबंध में विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि युवा चिकित्सक की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। हम मांग करते हैं कि इस मामले में भी एक एसआईटी गठित की जाए।’’
बीड ज़िले की रहने वाली चिकित्सक 23 अक्टूबर को फलटण के एक होटल के कमरे में फंदे से लटकी मिली थीं। अपनी हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में उन्होंने आरोप लगाया था कि उप-निरीक्षक गोपाल बदने ने कई बार उनसे बलात्कार किया, जबकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सुले ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की दृष्टि से ये दोनों मामले बेहद गंभीर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार से बार-बार संपर्क करने के बावजूद पीड़ित परिवारों को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। न्याय की उम्मीद धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है।’’ राकांपा (शप) नेता ने कहा कि वह पार्टी सांसद बजरंग सोनवणे के साथ जल्द केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगी ताकि परिवारों को जांच की प्रगति के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना ही चाहिए और जब तक ऐसा नहीं होता मैं इन मामलों को उठाती रहूंगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *