आईएमएफए 610 करोड़ रुपये में टाटा स्टील के फेरो क्रोम संयंत्र का अधिग्रहण करेगी

0
dfewsadfrw

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज लिमिटेड (आईएमएफए) ने ओडिशा के कलिंगनगर स्थित टाटा स्टील के फेरो क्रोम संयंत्र का 610 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर अधिग्रहण करने के लिए एक पक्का समझौता किया है। आईएमएफए ने सोमवार को बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से उसकी की फर्नेस (भट्ठी) क्षमता में 99 एमवीए की वृद्धि होगी जिसमें से 33 एमवीए क्षमता अभी निर्माणाधीन है। इस सौदे के बाद आईएमएफए की कुल स्थापित क्षमता पांच लाख टन प्रति वर्ष से अधिक हो जाएगी। इसके साथ ही आईएमएफए भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की छठी सबसे बड़ी फेरो-क्रोम उत्पादक कंपनी बन जाएगी। टाटा स्टील के कलिंगनगर संयंत्र में चार फर्नेस हैं जिनकी संयुक्त क्षमता एक लाख टन प्रति वर्ष है। पांचवां फर्नेस चालू होने पर यह क्षमता बढ़कर 1.5 लाख टन तक पहुंच जाएगी।
कंपनी ने बताया कि यह लेनदेन नियामकीय मंजूरियों के बाद तीन महीने के भीतर पूरा हो जाएगा। आईएमएफए के प्रबंध निदेशक शुभ्रकांत पांडा ने इस अधिग्रहण को “परिवर्तनकारी” करार देते हुए कहा कि यह सौदा कंपनी की विस्तार योजनाओं को तेज करेगा और घरेलू बाजार में उसकी स्थिति को और मजबूत बनाएगा। कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 98.77 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 125.72 करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *