आवारा कुत्तों के खतरे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, राज्यों से मांगी अनुपालन रिपोर्ट

0
Lb7fMEen-breaking_news-1-768x577

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को आवारा कुत्तों के मामले में सुनवाई शुरू हुई। अदालत ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों (पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर) को उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। तीन जजों की विशेष पीठ — न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एन. वी. अंजनैया की पीठ के समक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि अधिकांश राज्यों ने अपनी अनुपालन हलफनामे दाखिल कर दिए हैं। पीठ ने आंध्र प्रदेश के वकील से पूछा कि पिछली सुनवाई पर अनुपालन हलफनामा क्यों नहीं दायर किया गया। पीठ ने यह भी दर्ज किया कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिव अदालत में मौजूद हैं। मामले की सुनवाई फिलहाल जारी है।
27 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को अदालत में उपस्थित रहने के लिए कहा था ताकि यह बताया जा सके कि 22 अगस्त के आदेश के बावजूद अनुपालन हलफनामा क्यों दाखिल नहीं किया गया। पीठ ने आदेशों के पालन न होने पर नाराज़गी जताई थी। 27 अक्टूबर तक केवल पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने ही अनुपालन रिपोर्ट दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से पूछा था कि एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) नियमों के पालन के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *