राष्ट्रपति हल्द्वानी पहुंचीं, सड़क मार्ग से नैनीताल रवाना

0
T20251103195038

हल्द्वानी{ गहरी खोज }: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नैनीताल राजभवन के 125 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में होने के लिए विशेष हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी पहुंची हैं। यहां से वे नैनीताल के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुईं। राष्ट्रपति मुर्मु देहरादून से विशेष हेलिकॉप्टर से हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड पर अपराह्न 4:10 बजे पहुंचीं। यहां उनके आगमन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, महापौर गजराज सिंह बिष्ट, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, एडीजी कानून एवं व्यवस्था वी. मुरुगेशन, आईजी कुमाऊं ऋद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। यहां हेलीपैड पर लोगों से मुलाकातके बाद राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से नैनीताल के लिए रवाना हो गया। राष्ट्रपति मंगलवार को नैनीतालराजभवन के 125 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *