चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
कुल्लू{ गहरी खोज }: थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब पुलिस की टीम राउगी नाला के समीप नाका पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे व्यक्ति को संदेह के आधार पर दबोच लिया जिसके कब्जे से तलाशी के दौरान 435 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी तुले राम (30) पुत्र प्रभु राम निवासी गांव जाना डाकघर अरछंडी तहसील व जिला कुल्लू के विरूद्ध पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
