चाेरी के सामान समेत दाे आराेपित गिरफ्तार
फतेहपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खखरेरु थाना पुलिस ने सोमवार को विद्युत उपकेन्द्र से चोरी किए गये सामान सहित दो आराेपिताें को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। खखरेरु थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि कनपुरवा विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत सामान की चोरी करने वाले 2 आराेपित गाेण्डा जनपद के शिवम सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम महिपत सिंह का पुरवा, थाना कोतवाली देहात व दीनानाथ यादव पुत्र रामधीरज निवासी ग्राम करौदी थाना मनकापुर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सरकारी तार, क्लैम्प, डिस्ट्रीब्यूटर बाक्स एवं घटना में प्रयुक्त वाहन डीसीएम को बरामद किया है।
