लंबे समय से फरार पशु क्रूरता के आरोपित को किया गिरफ्तार

0
5a8b23137aaa64b977e8c92c7295db7e

बलरामपुर{ गहरी खोज }: जिला बलरामपुर-रामानुजगंज की चांदों थाना पुलिस ने पशु क्रूरता के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपित पर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 तथा पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज था।थाना चांदों में दर्ज अपराध क्रमांक 34/2025 में पूर्व में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। वहीं तीसरा आरोपित श्याम लाल यादव उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम हेसातु, थाना बरगढ़, जिला गढ़वा (झारखंड) घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस द्वारा लगातार उसके ठिकाने की खोज की जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में आरोपित की तलाश की जा रही थी। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि श्याम लाल यादव अपने गांव हेसातु बरगढ़ में मौजूद है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चांदों के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर तत्काल झारखंड रवाना किया गया। टीम ने गांव में पहुंचकर आरोपित को हिरासत में लिया और थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपित ने पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता से जुड़े अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने आरोपित श्याम लाल यादव को आज साेमवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *