हत्या के मामले में वांछित पच्चीस हजार का इनामी बदमाश जयसिंह पीडवा गिरफ्तार

0
2da48a3f126b2be72147213ac87bac7b

जयपुर{ गहरी खोज }: करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निवारू रोड स्थित रेस्टोरेंट के बाहर दो अक्टूबर 2024 को गोली मारकर प्रतीक सिंह उर्फ मोनू की हत्या के मामले में वांछित पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश जयसिंह ​पीडवा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में पूर्व में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निवारू रोड स्थित रेस्टोरेंट के बाहर दो अक्टूबर 2024 को गोली मारकर प्रतीक सिंह उर्फ मोनू की हत्या के मामले में वांछित पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश जय सिंह राठौर उर्फ जय सिंह पीडवा निवासी निवासी खुनखुना जिला डीडवाना-कुचामन हाल करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित एक साल से फरार चल रहा था और पुलिस टीम ने जय सिंह पीटवा की गिरफ्तारी के लिए भरसक प्रयास किये गए। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए जयपुर, सीकर, नागौर, कुचामन – डीडवाना, बीकानेर में संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। परंतु अपराधी जयसिंह ​पीडवा पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था । इस पर आरोपित पीडवा की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) की ओर से 25 हजार के ईनाम की घोषित किया गया। आरोपित जयसिंह वर्तमान में थाना खोराबीसल का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । जिसके खिलाफ थाना करधनी व झोटवाड़ा में हत्या, हत्या का प्रयास, गम्भीर मारपीट व आर्म्स एक्ट के 15 प्रकरण दर्ज है। आरोपित से पूछताछ पर सामने आया कि घटना के बाद पहले गांव के आसपास फरारी काटी और उसके बाद अपने किसी परिचित के माध्यम से तमिलनाडु में सेलम जिले में फरारी काटी और वहां पर किसी रेस्टोरेंट पर काम किया। वहीं इस मामले में राहुल मीणा निवासी निवारू रोड करधनी जयपुर, प्रतीक सिंह उर्फ उदय सिंह उर्फ प्रिंस निवासी ठीठवाना जिला नागौर, दीपेन्द्र सिंह उर्फ दीपू निवासी सूरजगढ़ जिला झुंझुनू को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि दो अक्टूबर 2024 को अभय सिंह, प्रीतम सिंह, कुसवंत सिंह, देवेंद्र भाटी, राहुल सिंह, अजय सिंह, लक्की, प्रतीक सिंह उर्फ मोनू निवारू रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट पर बैठे थे। उसी दौरान तीन लडके स्कूटी से आये और बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी के कांच तोड़ने लगे। इस पर वहाँ मौजूद प्रतीक सिंह उर्फ मोनू ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उन लडकों ने प्रतीक सिंह उर्फ मोनू पर फायर कर दिया जिसकी दौराने इलाज मृत्यु हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *