तीन लाख की हेरोइन सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
                सिरसा{ गहरी खोज }: स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले के गांव नरेलखेड़ा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को करीब 3 लाख रुपये कीमत की 29 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान किरण दीप उर्फ किन्नू पुत्र अवतार सिंह निवासी नरेलखेड़ा जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा की पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव नरेल खेड़ा पर मौजूद थी ।
इस दौरान रंगाई नाला नरेल खेड़ा के पास एक नौजवान लडक़ा मोटरसाइकिल लेकर आता दिखाई दिया। बाइक सवार युवक ने सामने पुलिस कि गाड़ी को देखकर वापस मुडक़र भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 29 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शरु की गई।
इसके अलावा पुलिस ने ऐलनाबाद शहर क्षेत्र से दो युवकों को 15 ग्राम 46 मिली ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी ऐलनाबाद धर्मबीर सिंह ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक नरेश कुमार ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी लवली को टिब्बी अड्डा ऐलनाबाद से हजारों रुपए की 8 ग्राम 23 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।
उधर, पुलिस ने गांव खारिया क्षेत्र से बोलोरो कैंपर सवार एक युवक संदीप को करीब एक लाख रुपए की 44 पेटी अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा है। सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त चेकिंग के दौरान मांगलिया से गांव खारियां की तरफ जा रही थी। इस दौरान गांव खारिया की तरफ से एक बोलेरो कैंपर आती दिखाई दी। पुलिस ने जांच के लिए गाड़ी को रोका और तलाशी ली तो उसमें से 44 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर इस घटना क्रम से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है।
