पत्नी पर आग लगाकर किया था हत्या का प्रयास, आरोपित पति गिरफ्तार
हरिद्वार{ गहरी खोज }: पत्नी को आग लगाकर मारने के प्रयास में फरार चल रहे आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 25 अक्टूबर को रणवीर सिंह पुत्र स्व. सुभाष चन्द निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर 24 अक्टूबर को अपनी बहन को उसके पति संजय व सास सीतो देवी द्वारा दहेज के लिये प्रताडित करने व दहेज की मांग पूरी ना करने पर जान से मारने के इरादे से तेल डालकर आग लगा देने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी ने इस मामले में जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। गठित पुलिस टीम ने आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तथा संभावित ठिकानों पर दबिश दी। बावजूद इसके आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर रहा। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आज आरोपित संजय कुमार पुत्र मुल्की सिहं उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम भगतनपुर चौकी रायसी थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
