भारत-नेपाल सीमा पर बांग्लादेशी धराया
सिलीगुड़ी{ गहरी खोज },: भारत-नेपाल सीमा पर एक बांग्लादेशी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम हेमल चंद्र राय है। वह दिनाजपुर का रहने वाला है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात खोरीबाड़ी के पानीटंकी भारत-नेपाल सीमा इलाके से संदिग्ध अवस्था में हेमल चंद्र राय को पकड़ा गया। हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास से बांग्लादेशी नागरिक पहचान पत्र और भारतीय आधार कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में एसएसबी जवान को पता चला कि वह अवैध रूप से भारत में घुसा था। जिसके बाद उसने आधार कार्ड बनवा लिया। तब से वे बागडोगरा इलाके में रह रहा था। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
