भाजपा-जदयू ने बिहार के युवाओं के हर अवसर को छीना, अब बदलाव का समय : खरगे

0
153090068

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने पिछले 20 वर्षों के अपने शासन में बिहार के युवाओं से हर अवसर और सपना छीन लिया, लेकिन अब राज्य के आत्मसम्मान को बहाल करने का समय आ गया है। खरगे ने कहा कि अब महागठबंधन के ‘न्याय संकल्प’ को दोहराने का समय आ गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ बिहार के लोग जहां भी जाते हैं, मेहनत और हुनर से उन शहरों की किस्मत चमका देते हैं। लेकिन वे अपने बिहार की तक़दीर अब तक क्यों नहीं बदल पाए? क्योंकि बीते 20 सालों में भाजपा-जदयू ने बिहार के युवाओं से हर मौका, हर सपना छीन लिया। उन्हें मज़दूरी करने के लिए मजबूर कर दिया गया।’’
उन्होंने कहा,‘‘उद्योग क्षेत्र में रोजगार के मामले में बिहार देश में 23वें स्थान पर है। पूरे राज्य में सिर्फ 1.3 लाख लोग ही इस क्षेत्र में काम करते हैं, जिनमें से केवल 36,135 स्थायी कर्मचारी हैं। अब वक्त है बदलाव का, बिहार का स्वाभिमान फिर जगाने का है।’’ खरगे ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें बिहार में युवाओं के विकास के लिए ‘महागठबंधन’ द्वारा किए गए वादे शामिल हैं। महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *