एवरग्रीन इन्फोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड पर 60 करोड़ ठगी का आरोप

0
e779ea52f65049e802c7d4c9afcb513b

जोधपुर के प्रोपर्टी दलाल और परिचितों से 3 करोड़ की ठगी, केस दर्ज

जोधपुर{ गहरी खोज }: शहर के प्रोपर्टी दलाल और ठेकेदारी का काम करने वाले व्यक्ति से लाखों रूपये की ठगी एक कंपनी द्वारा कर ली गई। कंपनी के प्रतिनिधियों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर उससे रूपये ऐंठ लिए। मगर ना तो लाभांश मिला और ना ही मूल रकम वापिस मिल पाई। बताया जाता है कंपनी ने कई लोगों से शेयर में निवेश के नाम पर तकरीबन 60 करोड़ रूपये ऐंठे है। जोधपुर के प्रोपर्टी दलाल- ठेेकेदार की तरफ से महामंदिर थाने में अब रिपोर्ट दी गई है। नंदवान सालावास निवासी पुरूषोत्तम मारू पुत्र फूकाराम ने यह रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट के अनुसार वह प्रोपर्टी की दलाली एवं मकानों के निर्माण के ठेकेदारी का कार्य करता है। उसके पूर्व परिचित घनश्याम अग्रवाल निवामी नागौरी गेट ने फोन कर बताया कि कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मिलकर एक बहुत बड़ी कम्पनी का निर्माण किया है जो कि शेयर बाजार में राशि का निवेश कर बड़ा मुनाफा कमाती है। लाभांश के तौर पर 4 से 8 प्रतिशत मानिक का भुगतान निवेशकों को करती है तथा मूल जमा धनराशि को पुनर्भुगतान करने की भी गारन्टी लेती है। जिसमें चैक देकर व स्टाम्प देकर विश्वास में लेती है।
बाद में पुरूषोत्तम बातों में आकर मानजी का हत्था स्थित ऑफिस पर 20 जुलाई 2022 को पहुंचा। जहां पर नरपतराम चौहान, नरेन्द्र कुमार गहलोत, जितेन्द्र, महेन्द्र, तथा हीरालाल ट्रेडर व अन्य लोग मिले। इन लोगों ने किसी रामलाल चौधरी आदि के करोडों रूपये निवेश होने तथा उनको लाभांश वितरण के दस्तावेज दिखाये। झांसे में आए पुरूषोत्तम ने 21 जुलाई 22 को नगद 12 लाख रूपये उन्हें दिए। उसे पुरस्कार दिलाने और अन्य लोगों से मिलवाने के लिए कहा गया। इस तरह परिचितों व रिश्तेदारों द्वारा इन सभी अभियुक्तगणों की बातों में आकर एवं प्रलोभन में लेकर कुल करीब 3 करोड़ तीन करोड रूपये का निवेश कम्पनी में करवा लिया। आरोपितों ने पीडि़त का एकाउन्ट का सारा ऐक्सेम (अधिकार) अपने पास रखा और जिसकी जीएसटी टैक्स भी इन्हीं कम्पनी के मालिकों द्वारा जमा करवाई जाती। पीडि़त को बाद में परिचित घनश्याम ने बताया कि इन लोगो ने दुबई में भी ऑफिस खोल रखा है तथा यह गैर कानूनी फोरेक्स मार्केट में राशि लगाकर ट्रेडिंग कर लांभाश देते है। इन सभी को गैर कृत्य नहीं करने और मेरे व मेरे परिवार व परिचित निवेशकों की मूल राशि लौटाने का कहा तब वे धमकाने लगे। अक्टूबर 2024 से ना तो लांभाश दिया और ना ही मूल रकम को लौटाया। आरोप है कि कंपनी में निवेश के नाम पर अन्य कई राज्यों में ठगी की गई है और तकरीबन 60 करोड़ रूपये लोगों से ऐंठे गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *