पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर दानिश गोली लगने से घायल, गिरफ्तार

0
c6a7454c419c316b83802e1007b0a498

बरेली{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आंवला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गैंगस्टर दानिश उर्फ दाना निवासी मोहल्ला गौसिया चौक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलायतगंज के पास वांछित अपराधी दानिश छिपा हुआ है। उसे पकड़ने जब बाइक सवार पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो वह भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई और वह गिर पड़ा।
घायल अपराधी दानिश को रात करीब एक बजे पुलिस ने सीएचसी आंवला पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह और सीओ नितिन कुमार मौके पर पहुंचे। सीओ नितिन कुमार ने बताया कि दानिश पर गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट समेत करीब 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। मौके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य भी जुटाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *