किआ इंडिया की बिक्री अक्टूबर में 30 प्रतिशत बढ़कर 29,556 इकाई पर

0
fvaedsz

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया की बिक्री अक्टूबर में 30 प्रतिशत बढ़कर 29,556 इकाई हो गई, जो भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद से कंपनी की अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री है। किआ इंडिया ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने अक्टूबर 2024 में 22,735 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने कहा कि बिक्री में सबसे बड़ा योगदान सोनेट ने दिया, जिसकी बिक्री 12,745 इकाई रही। कंपनी ने कहा कि किआ की प्रमुख एसयूवी सेल्टोस की मांग में लगातार वृद्धि जारी रही और पिछले महीने इसकी 7,130 इकाइयां बिकीं। किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) अतुल सूद ने कहा, ”अक्टूबर 2025 किआ इंडिया के सफर में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है…। हमारे विभिन्न उत्पाद ग्राहकों की बदलती जरूरतों से लगातार मजबूत जुड़ाव बनाए हुए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *