मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो, 6 नवंबर को भागलपुर और अररिया में जनसभा

0
T20251101194818

पटना{ गहरी खोज }: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजग के तमाम स्टार प्रचारक जनता को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 नवंबर यानी पहले चरण के मतदान के दिन बिहार दौरे पर रहेंगे। वे भागलपुर और अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 नवंबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे। उसी दिन पहले चरण की वोटिंग भी होनी है। प्रधानमंत्री मोदी उस दिन दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की भागलपुर और अररिया में बड़ी जनसभाएं तय हैं। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होने वाली जनसभा में लगभग 5 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 2 नवंबर (रविवार) को पटना में एक रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 5 बजे दिनकर गोलंबर से शुरू होगा और कदमकुआं, बारीपथ, बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन तक जाएगा। इस रोड शो को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। करीब 2000 पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है। यातायात डायवर्जन भी लागू किया गया है। कदमकुआं से दरियापुर की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *