नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित इटारसी से पकड़ाया

0
1240f0c58d646aab8476b76a770e3ce9

राजगढ़{ गहरी खोज }: मप्र के राजगढ् के कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक सप्ताह पूर्व ग्राम खेड़ी निवासी 16 वर्षीय बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ जबरन गलत काम करने वाले आरोपित को इटारसी रेलवे स्टेशन जिला नर्मदापुरम से हिरासत में लिया। पुलिस ने बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया । साथ ही उसके कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया। थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे ने शनिवार को बताया कि 25 अक्टूबर को ग्राम खेड़ी निवासी 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने शिकायत की कि बीते रोज बच्ची बिना बताए गायब हो गई, शंका है कि संदेही आरोपित उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने संदेही के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित विजय (23)पुत्र रामबाबू गौड़ निवासी चाठा थाना देहात ब्यावरा को इटारसी रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया।
पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धारा 87, 64(1) बीएनएस, 5एल/6 पाॅक्सो के तहत इजाफा कर अदालत में पेश किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे, एसआई अरुण जाट, प्रआर.बालिस्टर रघुवंशी, हरपाल, आर. राहुल रजक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *