उत्तर प्रदेश के बलिया में महिला की संदिग्ध आत्महत्या; संतान न होने से थी मानसिक तनाव में : पुलिस
 
                बलिया{ गहरी खोज }: पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बलिया जिले में 30 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर संतान न होने के कारण मानसिक तनाव में अपनी जान दे दी। यह घटना बुधवार रात चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। अंकिता सिंह ने अपने ससुराल स्थित घर में कपड़े की मदद से छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली, ऐसा आरोप है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में पता चला कि अंकिता की शादी लगभग सात वर्ष पहले अंगद सिंह के साथ हुई थी। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि विवाह के इतने वर्षों बाद भी दंपति को संतान सुख न मिल पाने की वजह से वह तनाव में रहती थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, स्टेशन हाउस ऑफिसर दिनेश पाठक ने बताया। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच जारी है।

 
                         
                       
                      