हार के बाद भी हर्मन और जेमी को ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम से तालियां मिलेंगी: पेरी

0
Nn6OTQso-breaking_news-1-696x934

नवी मुंबई{ गहरी खोज }:हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी भारतीय कप्तान हर्मनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित दिखीं। पेरी ने कहा कि दबाव में उनके धैर्य और शानदार बल्लेबाज़ी के चलते पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्रेसिंग रूम में बैठकर उनकी तारीफ कर रही थी। भारत ने महिला वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई, जहां अब रविवार को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
पेरी ने कहा, “हमारी ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी खिलाड़ी हर्मन और जेमी की बल्लेबाज़ी की सराहना करेंगे। उन्होंने शुरुआत में दो विकेट जल्दी गिरने के बाद जिस तरह मैच को संभाला, वो कमाल था। उन्होंने हमें पूरी तरह पछताया। पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑस्ट्रेलिया जेमिमा के छूटे हुए दो कैच (82 और 106 रन पर) पर चर्चा नहीं करेगा। पेरी ने कहा, “हम हमेशा पूरी कोशिश करते हैं। दबाव में गलतियाँ हो जाती हैं। कोई भी जानबूझकर नहीं करता। टीम में सभी एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।” पेरी ने मैच में 77 रन बनाए तथा फीबी लिचफील्ड (119 रन) के साथ 155 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दी।
उन्होंने कहा, “मेरी पारी अहम नहीं है। बड़े मुकाबलों में दोनों टीमों में बेहतरीन खिलाड़ी होते हैं। आज भारतीय जोड़ी ने कमाल कर दिया। अपने घरेलू हालात का पूरा फायदा उठाया।” यह हार विश्व कप में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की 2017 में भारत से हार के बाद पहली है। पेरी ने कहा, “कोई बहाना नहीं चलेगा। बड़े दिन पर प्रदर्शन करना होता है। हम अपने क्रिकेट के तरीके पर गर्व करते हैं और आगे भी इसी सोच के साथ खेलेंगे।” इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की कोच शेली निट्स्के ने कप्तान एलिसा हीली और पेरी के भविष्य पर कहा कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वे कितना आगे खेलना चाहती हैं। हीली ने यह साफ कर दिया कि वह अगले ODI विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *