भेलाही में 4.45 लाख नेपाली रूपये बरामद
 
                पूर्वी चंपारण{ गहरी खोज }: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गठित एसएसटी टीम ने गुरूवार को भारत-नेपाल सीमा पर 4.45 लाख नेपाली रकम बरामद किया है। भेलाही थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि उक्त राशि कि बरामदगी उस वक्त की गई जब भेलाही थाना अंतर्गत डिबनी पुल के समीप एसएसटी पॉइंट के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था, इसी क्रम में मनान मियां पिता अमीन मियां लौकरिया थाना पलनवा जिला पूर्वी चम्पारण 4.45 लाख नेपाली करेंसी की थैली लेकर भेलाही की ओर जा रहा था। पूछताछ के दौरान मनान मियां ने टीम को बरामद रुपया के संबंध में न तो कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया न संतोषजनक उत्तर दिया। तत्पश्चात पुलिस ने उक्त रुपया को जब्त कर अग्रतर कारवाई में जुटी है।

 
                         
                       
                      