सरदार पटेल ने खंड-खंड भारत को अखंड बनाया : राजेश मसाला

0
007771a442b9b92f559b0751979fa753

अमेठी{ गहरी खोज }: “रन फॉर यूनिटी” में शामिल होने के उपरांत अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला ने पत्रकाराें से कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पूरे अमेठी सहित देशभर में युवाओं और नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें सरदार पटेल जैसा व्यक्तित्व आज़ादी के समय मिला। उन्होंने खंड-खंड में बंटे हुए भारत को एक अखंड राष्ट्र बनाया। आज जो भारत एक सूत्र में बंधा है, वह उन्हीं की दूरदृष्टि और नेतृत्व का परिणाम है।
राजेश मसाला ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के सम्मान में जो कार्य किए हैं, वह सराहनीय हैं। प्रधानमंत्री ने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ बनवाकर पूरे विश्व में भारत की एकता का संदेश दिया है। इसके लिए हम उनकेे आभारी हैं।
उन्होंने कहा कि अगर आज़ादी के बाद सरदार पटेल को देश का प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला होता तो देश की स्थिति और भी सशक्त होती। उन्होंने कहा पटेल के सिद्धांतों पर चलकर ही देश आगे बढ़ सकता है। हम सभी को उनकी जयंती पर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए।
राजेश मसाला ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता जनता से कट चुके हैं और समाज की भावनाओं को नहीं समझ पा रहे। उन्होंने कहा आज देश को एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो विचार और राष्ट्र की भावना दोनों को साथ लेकर चले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वही नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं और बिहार सहित पूरे देश की जनता उन्हें अपार समर्थन दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *