उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पहली बार काशी दौरे पर,सीएम योगी करेंगे अगवानी
 
                - नाटकोट्टम धर्मशाला का लोकार्पण कर उपराष्ट्रपति पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के चौखट पर मत्था टेकेंगे,सुरक्षा की अभेद किलेबंदी
वाराणसी{ गहरी खोज }: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को आ रहे है। उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शहर में कुछ ही देर में पहुंच जाएंगे। एक दिवसीय काशी दौरे में उपराष्ट्रपति सिगरा स्थित नाटकोट्टम धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे। वे लगभग पांच बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे सिगरा स्थित नाटकोट्टम धर्मशाला जाएंगे। धर्मशाला के लोकार्पण के बाद उपराष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। मंदिर के गर्भगृह में बाबा विश्वनाथ के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक करेंगे और षोडशोपचार विधि से पूजन करेंगे। बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन करने के बाद वापस बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली लौट जाएंगे। उपराष्ट्रपति के काशी दौरे को देखते हुए उनके आने—जाने वाले मार्ग के साथ कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की अभेद किलेबंदी की है। बारिश के बावजूद पुलिस अफसर और पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैद है। जिला प्रशासन के अफसरों ने फोर्स के साथ बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा संबंधी तैयारियों को परखने के लिए एक दिन पहले ही फाइनल रिहर्सल कर लिया। सुरक्षा व्यवस्था और संपूर्ण प्रोटोकॉल की जांच के लिए की गई इस रिहर्सल में एयरपोर्ट प्रशासन, पुलिस, ट्रैफिक विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। रिहर्सल के दौरान उप राष्ट्रपति की फ्लीट गुरूवार अपरान्ह 4 बजे एयरपोर्ट पर पहुंची और सभी औपचारिक अभ्यास किया। इसमें पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों ने डमी रिहर्सल भी किया। पुलिस आयुक्त (पुलिस कमिश्नर)मोहित अग्रवाल के अनुसार उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है। कार्यक्रम स्थल व आसपास रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, कंट्रोल रूम से सीसी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के वाराणसी आगमन के मद्देनजर उनके रूट पर दिन में अपरान्ह 3 बजे के बाद रात करीब 8 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू है। उपराष्ट्रपति के आगमन एवं प्रस्थान के करीब एक घंटे पहले वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा। वीवीआईपी मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा होने की अनुमति नहीं होगी। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से पहले सख्त चेकिंग करने का निर्देश दिया। महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगी। सुरक्षा के नजरिए से वीवीआईपी मार्ग को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। ड्रोन या उड़ने वाली वस्तु का प्रयोग प्रतिबंधित है।
उधर, श्रीकाशी नाटकोटि के अध्यक्ष एल नारायणन ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से वैदिक विद्वानों ने धर्मशाला में विधिवत पूजन अर्चन किया। उन्होंने बताया कि रथयात्रा स्थित इस धर्मशाला में 140 एसी कमरे वाली 10 मंजिला धर्मशाला है। जो पूर्वांचल की सबसे बड़ी है। श्री काशी नट्टुकोट्टई नगर सत्रम प्रबंधन सोसाइटी ने 60 करोड़ रुपये की लागत से धर्मशाला बनवाया है। 910.5 वर्गमीटर में बनी धर्मशाला का शिलान्यास 17 अप्रैल 2024 को हुआ था। हर कमरे में तीन श्रद्धालु ठहर सकते हैं। श्रद्धालुओं के लिए सुईट की भी बुकिंग होगी। इसमें बेडरूम, लॉबी आदि सुविधाएं होंगी। परिसर में 174 कार पार्किंग की सुविधा है।

 
                         
                       
                      