सरकार इतिहास बदलकर सच नहीं छिपा सकती, आरएसएस पर फिर लगे प्रतिबंध : खरगे

0
1943455-indira-gandhi-death-anniversary

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा-आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे पाठ्यक्रम बदलने का काम कर सच पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि सच को बदला नहीं जा सकता और ना ही इस पर पर्दा डाला जा सकता है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरएसएस को घातक संघटक बताया और कहा कि सरकार पटेल के अनुसार इस संघटन के बनाए माहौला के कारण ही गांधीजी की हत्या हुई थी इसलिए आरएसएस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उनका कहना था कि मोदी सरकार ने आरएसएस की गतिविधियों पर सरकारी कर्मचारियों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध हटाया है उसे फिर लगाया जाना चाहिए।
श्री खरगे ने शुक्रवार को अपने आवास पर यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार बैसाखियों पर खड़ी है लेकिन इनकी सरकार उन्हीं लौहपुरुष के निर्णय को बदलने का काम कर रही है जो देश के पहले उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने लिये थे। उनका कहना था कि 9 जुलाई 2024 को मोदी सरकार ने आरएसएस की गतिविधियों पर लगा 58 साल पुराना वह प्रतिबंध हटाया है जिसमें आरएसएस के कार्यक्रमों में सरदार पटेल ने सरकारी कर्मचारियों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाया था। उनका कहना था कि आरएसएस पर फिर से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सरदार पटेल के लगाए प्रतिबंध को खत्म कर दिया है और अब पाठ्यक्रम में बदलाव कर इतिहास को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना था कि हाल ही में एनसीईआरटी की तीन किताबों में से गांधी जी, गोडसे, आरएसएस और 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े टॉपिक हटा दिए गए हैं। भाजपा सरकार सच्चाई को छिपाना चाहती है, जो बहुत बुरी बात है लेकिन उसे समझ लेना चाहिए कि सच छिप नहीं सकता है। हालांकि मोदी सरकार हमेशा झूठ को सच बनाने की कोशिश में लगी रहती है और इससे उनकी मंशा समझ में आती है।
श्री खरगे ने कहा “आज का दिन जहां बहुत महत्वपूर्ण है वहीं बहुत दुखद भी है। हम एक तरफ सरदार पटेल की जयंती मना रहे हैं, वहीं दुखद है कि आज इंदिरा गांधी का शहादत दिवस है। इन दोनों हस्तियों ने देश के लिए बहुत काम किया है। इनमें एक ‘लौहपुरुष’ हैं और एक ‘आयरन लेडी’। जहां सरदार पटेल ने देश को एक रखने का काम किया था, वहीं इंदिरा गांधी ने देश की एकता बनाए रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। ये कांग्रेस का इतिहास है- देश के लिए कांग्रेस का योगदान है।”
उन्होंने आगे कहा , ” भाजपा आरएसएस हमेशा पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा सरकार वल्लभभाई पटेल के बीच हमेशा मतभेद होने की बात करते हैं। इन दोनों महान नेताओं के बीच रिश्तों में गड़बड़ी होने का प्रचार किया जा रहा है। जो लोग देश के लिए मर-मिटे हैं, उनकी ही पार्टी पर कुछ लोग बहुत टिप्पणियां करते हैं। ये समझ से परे है। लेकिन मैं आपको सरदार पटेल की बात याद दिलाना चाहता हूं। सरदार पटेल ने 4 फरवरी 1948 में एक पत्र में लिखा था- गांधी जी की मृत्यु पर आरएसएस ने जो हर्ष प्रकट किया और मिठाई बांटी, उससे ये विरोध और भी बढ़ गया। इन हालातों में सरकार के पास आरएसएस के खिलाफ कदम उठाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी को ये पत्र लिखते हुए उन्होंने कहा- रिपोर्ट से सिद्ध होता है कि आरएसएस और हिंदू महासभा की गतिविधियों के कारण देश में जिस वातावरण का निर्माण हुआ, उसी से गांधी जी की हत्या हुई। जिन लोगों ने गांधी जी की हत्या की आज उन्हीं के लोग कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी सरदार पटेल को याद नहीं करती है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा “भाजपा के नेता भले ही नेहरू और पटेल के बीच मतभेदों की बातें करते हैं लेकिन सच यह है कि नेहरू ने खुद सरदार पटेल को ‘भारत की एकता के शिल्पी’ बताया था। वहीं पटेल ने नेहरू को ‘देश के आदर्श और जनता के नेता’ कहा था। सरदार पटेल ने कहा था-पिछले दो कठिन वर्षों में नेहरू जी ने देश के लिए जो अथक परिश्रम किया है, वो मुझसे अधिक अच्छी तरह कोई नहीं जानता है। देश के आदर्श, जनता के नेता, राष्ट्र के प्रधानमंत्री और सबके लाडले जवाहरलाल के महान कृतित्व का भव्य इतिहास सबके सामने खुली किताब है।”
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश को एक करने वाले ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने संविधान सभा में मूलभूत अधिकारों से जुड़े अपने विचार रखे और संविधान में जगह बना कर दी। सरदार पटेल कहते थे कि संघ के भाषण सांप्रदायिकता से भरे हैं। संघ के कारण ही गांधी जी की हत्या हुई थी। भाजपा-आरएसएस हमेशा देश के लिए घातक रही है, वहीं कांग्रेस हमेशा देश की भलाई के बारे में सोचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *