मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर की पुष्पांजलि अर्पित, एकता दिवस परेड, भव्य एयरशो आयोजित
 
                अहमदाबाद{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया के एकता नगर में शुक्रवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए 30 अक्टूबर से गुजरात के दो दिवसीय के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने आज सुबह सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की और एकता दिवस की शपथ दिलायी और एकता दिवस परेड का अवलोकन किया तथा भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण टीम ने भव्य एयरशो आयोजित किया।
परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के साथ-साथ विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां शामिल थीं। इस वर्ष के मुख्य आकर्षणों में विशेष रूप से रामपुर हाउंड और मुधोल हाउंड जैसे भारतीय नस्ल के स्वानों से युक्त बीएसएफ का मार्चिंग दस्ता, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता, असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो और बीएसएफ का ऊंट दस्ता तथा ऊंट पर सवार बैंड शामिल रहे।
परेड में सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र विजेताओं और बीएसएफ के सोलह वीरता पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने झारखंड में नक्सल-विरोधी अभियानों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों में असाधारण साहस का परिचय दिया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ कर्मियों को उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में एनएसजी, एनडीआरएफ, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, अंडमान- निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पुडुचेरी की दस झांकियां शामिल थीं, जो ‘अनेकता में एकता’ विषय पर आधारित थीं। 900 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता को दर्शाते हुए भारत के शास्त्रीय नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का विशेष महत्व है क्योंकि राष्ट्र सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है।

 
                         
                       
                      