खादी बनेगी रोजगार की पहचान : रेखा गुप्ता

0
images

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि खादी दिल्ली में रोजगार, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की नयी पहचान बनेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से गुरूवार को बताया गया कि अब खादी दिल्ली में रोज़गार, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की नई पहचान बनेगी। उन्होंने कहा ’50 करोड़ की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 13,900 से अधिक युवाओं को खादी, हैंडलूम और कुटीर उद्योगों में प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा।’
उन्होंने कहा कि यह पहल न सिर्फ युवाओं को स्वावलंबन की राह पर ले जाएगी, बल्कि देश की हस्तशिल्प परंपरा और स्वदेशी उद्यमिता को भी नई ऊर्जा और दिशा देगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिरसा ने हाल ही में बताया कि लगभग चार साल बाद दिल्ली खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड (डीकेवीआईबी) बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में बैठक में कई बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसमें दिल्ली राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) के साथ समन्वय में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक भव्य एम्पोरियम स्थापित किया जाएगा। इस एम्पोरियम के जरिये दिल्ली के दिल में एक ‘वन-स्टॉप’ अनुभव उपलब्ध कराया जायेगा, जहां भारत के लगभग 650 जीआई टैग उत्पादों को क्यूरेटेड ढंग से प्रदर्शित और बेचा जाएगा – ताकि देशी-विदेशी उपभोक्ता हमारी हस्तशिल्प धरोहर को एक ही छत के नीचे देख-परखकर खरीद सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *