मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने गिरफ्तार किया चरस तस्कर
 
                कुल्लू{ गहरी खोज }: मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति चरस कहां से लाया ओर कहां ले जा रहा था इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। चरस तस्करी का मामला बुधवादर देर शाम उस दौरान सामने आया जब पुलिस थाना मनीकर्ण के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी जरी की टीम ने डुखंरा के समीप स्वास्तिक कैम्प में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 411 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस की खेप कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी झारी लाल (43) पुत्र स्व0 हीरे लाल निवासी गांव बलगाणी डाकघर धारा उप तहसील जरी जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

 
                         
                       
                      