एसएसबी ने प्रतिबंधित मादक के साथ तीन को दबोचा

सिलीगुड़ी{ गहरी खोज }: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने खोरीबाड़ी अंतर्गत भारत-नेपाल सीमांत इलाके से मॉर्फिन के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्करों के नाम सज्जाद हुसैन, साहिद आलम और मुख्तार आलम है। तस्करों के पास से एसएसबी जवानों ने 64.9 ग्राम मॉर्फिन बरामद किए है। वही, चार मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की गई है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार, चोपड़ा के दो ड्रग डीलर बाइक से तस्करी के लिए गुरुवार तड़के खोरीबाड़ी-घोषपुकुर राज्य राजमार्ग के सोनाचांदी इलाके में पहुंचे थे। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों ने अभियान चलाकर ड्रग डीलर और खरीदार को पकड़ लिया। जब तस्करों की तलाशी ली तो उसके पास से 64.9 ग्राम मॉर्फिन बरामद हुआ। एसएसबी ने गिरफ्तार तस्करों को आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है।