पुलिस मुठभेड़ में बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल
फिरोजाबाद{ गहरी खोज }:फिरोजाबाद में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना फरिहा पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त मुठभेड़ में गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पिंटू उर्फ राहुल और सीताराम के पैर में गोली लगी। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी पिंटू उर्फ राहुल के खिलाफ फिरोजाबाद, एटा और आगरा के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरोह बिजली के तार चोरी कर उन्हें बेचने का धंधा करता था। पुलिस ने मौके से 2 अवैध तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस, 4 बंडल बिजली के तार, 1 ईको गाड़ी, कटर और रस्सी बरामद की है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मसुरलगंज रोड के पास एक संदिग्ध ईको गाड़ी को घेर लिया। तभी आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और चारों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
