रावण बना रहे कारीगरों की सरकार को करनी चाहिए आर्थिक मदद:गहलोत

0
ashok-gehlot-3-1730533499

जयपुर{ गहरी खोज } : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में मंगलवार को हुई मूसलाधार बरसात से दशहरा के लिए बना रहे रावण के पुतलों के खराब होने से कारीगरों को हुए नुकसान से उबारने के लिए राज्य सरकार से आर्थिक मदद करने की मांग की हैं।
श्री गहलोत ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि जयपुर एवं प्रदेश के कई शहरों में कल अचानक हुई तेज बारिश से दशहरे के लिए रावण बना रहे कारीगरों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। गुरुवार को विजयादशमी का त्यौहार है। यह त्यौहार इनके लिए बड़ा आर्थिक अवसर था पर जो अब चुनौतीपूर्ण हो गया है।
उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने कोरोना में कलेक्टर के माध्यम से असहाय लोगों का सर्वे करवाकर जिस तरह सहायता की थी उसी तरह इन गरीब कारीगरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करानी चाहिए जिससे इन्हें आर्थिक संकट से उबारा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *