वंदे मातरम् गीत के 150 साल पूरे होने पर कार्यक्रमों को मंजूरी

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्र सरकार राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने का उत्सव देशभर में मनाएगी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में देशभर में इससे जुड़े कई आयोजनों को मंजूरी दी गयी।सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नेशनल मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में बताया कि इस साल राष्ट्रीय गीत के 150 साल पूरे हो रहे हैं। इसे उत्सव की तरह मनाने का फैसला किया गया है। सभी को विशेषकर युवाओं को इतिहास के साथ जोड़ने के लिए इस गीत के मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक अस्मिता के प्रतीक इस गीत की रचना बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने 1875 में की थी और आगामी 7 नवंबर 2025 को इसके 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। 24 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान सभा ने इसे राष्ट्रीय गीत घोषित किया। देशभक्ति से भरपूर उनकी इस कविता को उन्हीं के उपन्यास आनंद मठ में सबसे पहले प्रकाशित किया गया। उनकी इस रचना ने उस दौर में भारत की आजादी की जंग लड़ रहे वीर सपूतों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम किया।