पिकअप वाहन में अवैध शराब परिवहन, 4 लाख 28 हज़ार का माल ज़ब्त, गोंडपिपरी पुलिस की कार्रवाई

चंद्रपुर: चंद्रपुर के गोंडपिपरी तहसील में अवैध शराब परिवहन करनेवालों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 4 लाख 28 हज़ार की अवैध शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में एक पिकअप वाहन सहित देशी-विदेशी शराब की बोतलों का एक बड़ा जखीरा पुलिस के हाथ लगा ।यह कार्रवाई सोमवार (29 सितंबर) की शाम लगभग 7 बजे की गई।
उपविभागीय पुलिस अधिकारी, सत्यजीत आमले को गोपनीय सूचना मिली कि महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक एमएच-33 टी-3376 नामक वाहन में बल्लारपुर से आष्टी की ओर देशी-विदेशी शराब ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर थानेदार रमेश हत्तीगोटे के मार्गदर्शन में गोंडपिपरी के शिवाजी चौक पर नाकाबंदी की गई।