फिलीपींस में आए भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री ने जताया दुख

0
T20251001192749

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दक्षिण-पूर्व एशियाई देश फिलीपींस में आए शक्तिशाली भूकंप में 69 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए वहां के लोगों के साथ एकजुटता प्रकट की है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि फिलीपींस में आए भूकंप से हुई जान-माल की हानि और व्यापक क्षति के बारे में जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ। प्रधानमंत्री ने लिखा, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस कठिन समय में भारत फिलीपींस के साथ एकजुटता से खड़ा है। फिलीपींस के सेबू प्रांत में मंगलवार रात 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे अब तक कम से कम 69 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *