पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मियाें काे प्रशिक्षण

बरेली सहित कई स्थानों पर बवाल होने के बाद शासन ने सभी जिलों को किया अलर्ट
मुरादाबाद{ गहरी खोज }: मुरादाबाद जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस लाइन में बुधवार को दंगा नियंत्रण का का प्रशिक्षण जारी रहा। आज कांठ सर्किल के दो थानों की पुलिस ने दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान असलहों के चलाने व आंसू गैस के गोले दागने की कला सिखाई गई। प्रदेश के बरेली सहित कई स्थानों पर बवाल होने के बाद शासन ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है।
मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कांठ सर्किल के थाना कांठ और छजलैट को मिलाकर एक दंगा नियंत्रण टीम गठित की। पुलिस अधीक्षक यातायात/लाइन सुभाष चंद्र गंगवार के कुशल पर्यवेक्षण/नेतृत्व में टीम को पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण ड्रिल एवं आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को इंसास रायफल, एसएलआर, 9 एमएम पिस्टल, एंटी राइट गन (मय प्लास्टिक पैलेट), जीएफ, एचई, 36 हैंड ग्रेनेड, आंसू गैस ग्रेनेड आदि की आधुनिक हथियारों की जानकारी, उनकी हैंडलिंग एवं प्रयोग के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया।