राष्ट्रपति से मिले सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख

0
aa915313f0a74f1014a4e4733a69cc0b

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारत के रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह तथा नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान राष्ट्रपति को तीनों सेनाओं की तैयारियों और रक्षा संबंधी विषयों की जानकारी दी गई। राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों की व्यावसायिक दक्षता, त्याग और देश की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मुर्मु ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों तथा रक्षा प्रमुख को उनके कर्तव्यों के निर्वहन में सफलता की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *