मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख-शांति के लिए पटना सीटी के शक्तिपिठों पर की पूजा-अर्चना

पटना{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महाअष्टमी दिन पटनासिटी के विभिन्न शक्ति पीठों और मारूफगंज की बड़ी देवी जी के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माता के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की और उनके चरणों में झुककर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री सबसे पहले अगमकुआं के शीतला मंदिर, बड़ी पटनदेवी मंदिर, छोटी पटनदेवी मंदिर और मारूफगंज की बड़ी देवी जी के दर्शन के लिए गए। इस अवसर पर उन्होंने बिहार में सुख-समृद्धि और विकास की कामना भी की। मंदिर कमिटी की ओर से मुख्यमंत्री को माता का चुंदरी और प्रसाद भेंट किया गया। इस पूजा-अर्चना से न केवल धार्मिक माहौल सजीव हुआ, बल्कि मुख्यमंत्री की इस सांस्कृतिक भागीदारी ने स्थानीय लोगों में उत्साह और आस्था भी बढ़ाई।